Dr Moumita Debnath (Kolkata Rape-Murder Case) full Story Biography

हाल ही में 9 August 2024 को dr moumita debnath को भारत के कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर को कॉलेज के सेमिनार हाल में मृत पाया गया है।हलांकि जांच में इस बात की पुष्टि होती है कि उनकी बलात्कार एवं निर्मम,जघन्य हत्या कर दी गई है। जिसका आक्रोश पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। जनता इन्साफ की मांग को लेकर सरकार से जल्द कातिल को सजा देने की मांग कर रही है।वही यह अपराध देश में महिला सुरक्षा को लेकर एक तीखी बहस छिड़ गई है.आइए एक नज़र उनकी बलात्कार मामला, जीवनी कैरियर परिवार, शिक्षा योग्यता संपर्क विवरण, आदि की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करते है.

Quick Info about Moumita Debnath (Kolkata Rape-Murder Case)

Dr Moumita Debnath photo
dr moumita debnath photo
CategoryDetails
Full NameDr. Moumita Debnath
BornKolkata, West Bengal, India
Date of death9 August 2024
Place of deathR.G Kar Medical College and Hospital (RGKMCH),Kolkata
Age31 Years
Date of Birth(as of August 19, 1993)
ProfessionTrainee Doctor
Arrest1 (2 as of Reports)
Death CauseDue to Rape and Murder
University/CollegeR. G. Kar Medical College and Hospital, Belgachia, Kolkata, West Bengal, India
EducationMaster’s degree in Environmental Science, Ph.D. in Environmental Science, pursuing a career in Medicine
Social Media@dr.moumita.debnath

और पढ़े: Dr Suresh Advani Biography, Qualifications & Contact Details

2024 Kolkata rape and murder Incident

9 अगस्त 2024 को डॉ मौमिता देबनाथ को रात 11:35 पे लापता घोषित कर दिया गया था।जबकि उनके साथियों ने मौमिता को ढूंढने में लग गए।पर उनका सुराग ना ​​मिल पाया।तभी सुबह 9:35AM बजे उनका शव बहुत कोशिश के बाद उन्हें कॉलेज के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में, आंखों, मुंह और गुप्तांगों से खून बहना और अचेत हालात में शव मिला.जिससे पूरे भारत में हंगामा एवं आक्रोश मच गया.

Dr Moumita debnath Postmortem Report (Autopsy)

dr moumita debnath last photo
moumita debnath rap photo

मौमिता देबनाथ की पोस्ट मार्टम उसी दिन शाम 6:15PM-7:20PM तक चली।जिसके ठीक रात 11:45 बजे उनकी अप्राकृतिक मौत की सूचना सभी लोगो को दी गई।जबकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाद इस बात का ख़ुलासा हुआ, की उनके के साथ निर्मम एवं क्रूर बलात्कार किया गया है।रिपोर्ट में उनके चेहरे की आंख,मुंह,प्राइवेट पार्ट से खून बहना आदि प्रदर्शित है।हालांकी जांच में यहां भी पाया गया कि गर्दन, होंठ, बाएं पैर, दाहिने हाथ,अनामिका, जननांग पथ को बुरी तरह से क्रूरता किया गया है।और साथ ही 150एमजी वीर्य द्रव भी उनके योनि स्वैब मे पया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार उसके चेहरे, गले पर भारी दबाब बनाया गया। जिसे उसकी गले की थायरॉयड ग्रंथि में फ्रैक्चर हो गया।रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख हैं की चोटों को विकृत कामुकता के लिए जिम्मेदर ठहराया गया है।इसी खोज को देखते हुए डॉक्टर और माँ-पिता का कहना है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया हो सकता है।हालांकी कोलकाता पुलिस ने इस बात को नकार दिया कि नंगी आंख से कई लोगो का स्पर्म अंतर जाना असंभव है।

Kolkata Rape-murder case Rapist Arrest

moumita rapists photo sanjay roy
dr moumita debnath rapists photo

जांच के स्थान से एक ब्लूटूथहेडसेट मिला जिसका संबंध एक संदिन्ध व्यक्ति से किया गया.जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।हलांकी व्यक्ति की पहचान Sanjay Roy कोलकाता पुलिस कल्याण संघ का सदस्य,आपदा प्रबंधन बल और नागरिक स्वयंसेवक है.जो कॉलेज गेट के पास पुलिस चौकी में तैनात था। वह मैरिज़ो से बिचौलीयो का काम करता था।जबकि dr moumita debnath cctv video से यहां मालूम हुआ कि संजय रॉय सुबह 4 बजे हॉस्पिटल की बिल्डिंग में दाखिला लिया।जहां उसने ब्लूटूथ हेडसेट लगाया हुआ था।

हालांकी उसने चेक करने के लिए मौमिता देबनाथ के कमरे में गया था।जहां उसका एक पेयर ब्लूटूथ हेडसेट वही गिर गया था।जिसके 40 मिनट बाद उसे सीसीटीवी कैमरे में बिना ब्लूटूथ हेडसेट में उसे देखा गया।यहीं करण से उसे संदिन्ध व्यक्ति के रूप में उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया।और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया।जब कोलकाता पुलिस ने उससे कड़ाई से पेश आयी तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।पर जनता का और माँ बाप का कहना है कि संजॉय रॉय तो है ही बल्कि मुख्य अरोपी कोई और है, इसे बली का बकरा बनाया जा रहा है।

Moumita debnath Court Order

dr moumita debnath justice photo
dr moumita debnath photo

Moumita Rape case अगस्त 13 2024 को कोलकाता हाई कोर्ट ने कहा राज्य सरकार,और पुलिस मामले में देरी और आसंतोषजनक रिपोर्ट से सबूत को नष्ट कर सकती है। इसे जल्द से मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौप दिया जाए.वही 18 अगस्त को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षयता वाली तीन पीठ ने मामले का संज्ञान लिया है।20 अगस्त 2024 को न्यायाधीशों ने कोलकाता सरकार, राज्य पुलिस, और कॉलेज प्रशासन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मामले कि हम कड़ी निंदा करते हैं और केस की हम केस की बारीकि निगरानी रख रहे हैं।

हलांकी न्यायाधीशों ने डॉक्टरों के लिए कार्यस्थलो पर सुरक्षा सुनीक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सभी डॉक्टर समुदाय से कहा कि वह अपने काम पर वापस लौट जाए।कोर्ट रूम ने 22 को दूसरी सुनवाई के दोरान कहां शव की खोज और प्राथमिकी दर्ज करने के बीच हुए समय में देरी के लिए राज्य सरकार, राज्य पुलिस और कॉलेज प्रशासन को लेकर कानून प्रवर्तन की कड़ी आलोचना की.

और पढ़े: Dr Amir AIIMS Neurosurgeon,Wiki,Age,GF,Family & More

Moumita Debnath Cause of death

मौमिता देबनाथ को 9 अगस्त 2024 को  कोलकाता के आरजी आर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हाल में शव अचेत हालात में मिला है.पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे यह पाया है की कातिल का 150mg वीर्य प्राइवेट पार्ट में पाया गया है।साथ ही साथ उनके शरीर में कई सारे चोट,अस्थि मज्जा टूटना,गला दबना, पसली की हड्डी टूटना आदि शामिल है.जिसे इस बात का अकलन लगाना कि उनके साथ क्रूर निर्मम, जघान्या दरिंदगी की गई है।माना जा रहा है घटना तब हुई है जब वह रात में खाना खाके पढ़ने के लिए अपने कमरे में चली गई।

जो कि मृत्यु समय उसी देर रात का था.हालाँकि सुत्रो से यहां भी मालूम हुआ कि अस्पताल मे कुछ संभावित अवैध गतिविधियों के बारे में डॉ मौमिता देबनाथ को पता चल गया था।जिसको लेकर उनकी बलात्कार और हत्या कर दी गई।

Dr Moumita Debnath Early Life and Career

dr moumita debnath photo
moumita debnath rap photo real

moumita debnath का जन्म कोलकाता में हुआ था।जहाँ से उन्हें अपनी सुरुवती पढाई पूरी की।हलांकी विज्ञान में गहरी रुचि के कारण उन्होंने चिकित्सा में अपना करियर बनाया।वह दयालु व्यक्ति थी.जबकि पर्यावरण, पशु, प्रेमी भी थी।साथ ही साथ वह गरीब लोगों की मदद भी करती थी।

Moumita debnath Career:
डॉ. मौमिता देबनाथ द्वितीय वर्ष स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के रूप में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपनी पढाई कर रही थी।जबकी सहकर्मी और प्रोफेसर उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए प्रोत्साहित करते थे।उनका मानना था की वह एक उज्ज्वल भविष्य चिकित्सक बन रही थी.वह पर्यावरण विज्ञान में मास्टर डिग्री, पीएच.डी. पर्यावरण विज्ञान में, चिकित्सा में करियर बनाना आदि पर अपना योगदान दिया।

Moumita Debnath Family details and Relationship

moumita debnath family
moumita debnath Parents
  • Marrital Status: Unmarried
  • moumita debnath boyfriend name : Not Known
  • Moumita debnath Father Name: Shekhar Ranjan Debnath (Tailor)
  • Moumita debnath Mother Name: Not Known Homemaker
  • Siblings: None

dr moumita debnath Photo Video

Dr Moumita Debnath photo video
moumita debnath photo

Dr Moumita Debnath Social Media Account

सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज हस्तियाँ ऋतिक रोशन,आलिया भट्ट, आदि जैसे फ़िल्मी सितारे केस की निंदा कर रहे है।और कातिल को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग कर रहे है।नीचे उनका सोशल मीडिया अकाउंट दिया गया है।

Dr. Moumita Debnath Instagram
Dr. Moumita Debnath Facebook Not Known
Dr. Moumita Debnath Twitter Not Known

Dr Moumita Debnath Wikipedia,Biography, Personal Information

CategoryDetails
Real NameMoumita Debnath
HometownShodpur
NationalityIndian
ReligionHinduism
dr moumita debnath castBengali brahmin
dr moumita EthnicityBengali
moumita debnath house addressshodepur,Kolkata,west bengal
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack
Skin ColourWhite Skin
Height5’2″ ft (158cm)
Car Collection Maruti Suzuki Nexa (Bought in 2024)

Some Lesser Known Fact about dr moumita debnath hindi

  • Moumita debnath सोदपुर कोलकाता पश्चिम, बंगाल की रहने वाली थी।
  • वह बहुत मेहनती विद्यार्थी थी.उन्होंने 10वी मे 90 प्रतिशत अंक लायी थी.जबकी 12वी में 89% अंक मिले।
  • उन्होंने पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन और जेएनएम अस्पताल में अपना एडमिशन कायम रखा.
  • वह आरकेजीएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चेस्ट डिपार्टमेंट में प्रशिक्षु डॉक्टर थी.
  • उनके पिताजी शेखर रंजन देबनाथ बड़ी ही संघर्ष से टेलर का काम करके उनको डॉक्टर बनने का सपना देखा था।
  • सुत्रो से यहां भी मालूम हुआ कि अस्पताल मे कुछ संभावित अवैध गतिविधियाँ के बारे में मौमिता देबनाथ को पता था.जिसको लेकर उनकी बलात्कार एवं हत्या कर दी गई.
  • 13 अगस्त को डॉ मौमिता देबनाथ केस पूरे देश-विदेश में इस कदर फ़ैल गया कि हंगामा मच गया।दुनिया भर के लोग उनको इन्साफ दिलाने के लिए विरोध कर रहे हैं।वही महाराष्ट्र के 10000 डॉक्टर सभी सेवाएँ निलंबित कर दीं।केवल आपातकालीन स्थिति को छोड़कर, दिल्ली में मेडिकल कम्युनिटी, छात्र, अभिभावक सब लोग एक धरने पर बैठे हैं.वह इन्साफ की मांग कर रहे हैं।वही गोवा,और लखनऊ जैसा सहर भी काफी प्रभावित रहा।यह रेप केस मर्डर इंटरनेशनल प्रोगेंडा हो गया जिसका विरोध को लेकर ऑस्ट्रेलिया,जर्मनी,पाकिस्तान,बांग्लादेश, नेपाल,आदि जैसे कई देश में फैल गया. 
  • 14 अगस्त को FORDA ने अपनी सभी सेवाओ को निलंबित करके धरने पर बैठ गये।वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी लोग 13 अगस्त 2024 को भारत के स्वस्थ मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपने माँगो को रखते हुए कहा कि देश के सभी डॉक्टर रेजिमेंट हॉस्पिटल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से सुरक्षा सुनिक्षित कराया जाये।

Quick info about Sanjay Roy (kolkata rape-murder case) wiki/bio

moumita rapists photo sanjay roy

आरोपी संजय रॉय जिस पर पहले से ही जबरन वसूली,महिलाओं के ख़िलाफ़ धमकी,छेड़खानी आदि कई आरोप लगे हैं।नीचे उसके बायो दी गई है।

CategoryDetails
NameSanjay Roy
Hometown Kolkata
OccupationCivic Volunteer
Age33 Years
Criminal ChargesExtortion, Threatening Women, etc.
Marital StatusMarried to Priya
Date of Marriage19 February 2022
Marriage History4 Marriages (3 divorced, 1 deceased due to cancer)
Family MembersSister (Assistant Sub-Inspector), Mother (Malati Roy), Mother-in-Law (Durga Devi)
Arrest DateAugust 10, 2024
Current LocationAlipore Central Correctional Home, Kolkata

Some lesser fact Known about Sanjay Roy ( Kolkata Rape-murder Case)

  • संजय रॉय पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.वह प्रशिक्षित बॉक्सर है.उसको बॉक्सिंग में रुचि बचपन से थी.
  • संजय रॉय ने 2019 को आपदा प्रबंधन बल और नागरिक स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुये.उंहोने यतायात एवम् विपदा जैसी विभिन्न कार्य किया है।
  • आपदा प्रबंधन एवं नागरिक स्वयंसेवक जैसा कार्य करने के बाद वह  कोलकाता पुलिस कल्याण प्रकोष्ठ में काम किया।जिसे देखते हुए उन्हें कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में संजय रॉय को नियुक्त किया गया।यही कारण है कि उनको हॉस्पिटल के सभी एरिया में जाने का पहुच प्राप्त हो गया.
  • मीडिया सुत्रो से यहां मालूम हुआ कि संजय रॉय सुबह 4 बजे हॉस्पिटल की बिल्डिंग में दाखिला लिया।जहां उसने ब्लूटूथ हेडसेट लगाया हुआ था।हालांकी उसने चेक करने के लिए मौमिता देबनाथ के कमरे में गया था. जहां उसने अपना ब्लूटूथ हेडसेट भूल गया था।जिसके 40 मिनट बाद उसे सीसीटीवी कैमरे में बिना ब्लूटूथ हेडसेट में उसे देखा गया यहीं करण से उसे संधिन्त व्यक्ति के रूप में उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया।
  • सीबीआई जांच में उसने अपना गुनाह काबुल किया.और कहा कि उसे फाँसी पर चढ़ा दे उसे कोई दिक्कत नहीं है।
  • जाँच में यह भी मालूम हुआ कि उसके फोन में अपात्तिजनक अश्लील वीडियो थी.जिसे इस बात का अकलान लगाना कि वह कितना हिंसक एवं अक्रमक था.
  • संजय रॉय की माँ से सवाल जवाब किया गया तो उनका कहना था. कि वह निर्दोष है अधिकारी उससे जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाया है.
  • आस पड़ोस से मालूम हुआ की संजय रॉय अपनी पत्नी से दुर्व्यवहार करता था.वह उसे मारता पिटता था सराब के नशे में.रॉय की हाल ही में 2022 में उसकी प्रिया नमक लेडी से शादी हुई थी।जबकि उसकी शादी 4 बार हो चुकी है जिसमें 3 ने उसे छोड़ दिया और 1 कि ब्लड कैंसर से मौत हो गई।
  • मृत पत्नी की बहन ने दावा किया कि जब उसकी बहन गर्भवती थी तो वह हिंसा रूप से उसके पेट में लात मार दिया था जिससे उसके पेट में बच्चे की मौत हो गई.
  • पड़ोस का कहना है कि संजय रॉय हमेशा खुद को पुलिस बटालियन में काम करने के लिए कहते थे।वह लोगो से ठगी भी करता था नौकरी के नाम पर।
  • ममता बनर्जी जी की सरकार 13 अगस्त को पुलिस से कहती है कि मामले को जल्द से जल्द 18 अगस्त 2024 तक हल किया जाए। नहीं तो इसे सीबीआई को सौप दिया जाएगा।
  • देश में हिंसक धरने को देखते हुए मामले को 14 अगस्त 2024 को सीबीआई को सौप दिया गया। जहां सीबीआई ने संजय रॉय को अपने मामले में लेकर उसका मेडिकल टेस्ट कराकर उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया।

Quick info about Dr Sandeep Ghosh (Kolkata Rape-murder Case)

Sandeep ghosh

आरजीकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सुरक्षा को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई।उन्होंने जल्दी ही कॉलेज से अपना इस्तीफा दे दिया.जिनका बयान यह था कि सोशल मीडिया और राजनीति की आलोचना वह झेल नहीं पा रहे थे। हालांकि, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में उनकी सिघ्र ही नियुक्ति ने उनकी और अधिक आलोचना को बढ़ा दिया।

CategoryDetails
NameDr. Sandip Ghosh
HometownBangaon, West Bengal
FatherKhagendra Nath Ghosh
Mother Usha Lata (Biswas)
married Snigdha Biswas on November 25, 1978,
Children Sudip Kumar and Sumit Kumar.
EducationBongaon High School (Higher Secondary, 1989)
Medical DegreeRG Kar Medical College, Kolkata (1994)
Early CareerSteady progression through various medical roles
Prominent RoleAppointed Principal of RG Kar Medical College (2021)
Previous PositionVice-Principal at Calcutta National Medical College
SpecializationOrthopaedics Professor and Surgeon
Professional ChallengesFaced professional irregularities during his career
ControversyInvolved in controversy during his tenure at RG Kar Medical College (June 2023)

Social Media Reactions on moumita debnath rape case

dr moumita debnath rap video | dr moumita photo hospital | moumita debnath video

FAQs: Moumita Debnath,Wiki,Bio,Rape Murder

dr moumita debnath father profession

Her father is a dedicated tailor

Who was moumita debnath?

a young doctor with a promising future, was brutely rape and murder by Sanjoy roy and more accused on 9 august 2024

क्या मौमिता देबनाथ जिंदा है?

नहीं! उनका सचेत हालत में शव मिला है।

Disclaimer: पाठकों को सूचना दी जाती है कि ऊपर बताई गई है, सभी जानकरी तरह-तरह के स्रोतों से संग्रह की गई है। Yourbio.in जानकारी की सत्यता की 100% गारंटी नहीं देते हैं।यदी ऊपर बताई गई सभी जानकारी में बदलाव,यह फिर आप इसके प्रतिनिधि हैं तो हमसे संपर्क करें.

Mail us; [email protected]

Share this

Leave a Comment